फोन टेपिंग रिपोर्ट नवाब मलिक ने लीक की ! मलिक पर कारवाही होनी चाहिए
X
मुंबई : फ़ोन टेपिंग मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फ़ोन टेपिंग मामले में मैंने २ पेज की रिपोर्ट बंद लिफ़ाफ़े में केंद्रीय ग्रह सचिव को दी थी जिस तरह से इस मामले में रश्मि शुक्ल को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता कारवाही करने का प्लान कर रहे है इसमें कुछ नहीं होने वाला क्योंकि अदालत में कई सारी ऐसी बाते है जो खुलकर सामने आएगी .हमारे पास इस रिपोर्ट के खिलाफ कई सबूत है
देवेंरा फडणवीस ने कहा की फ़ोन टेपिंग की रिपोर्ट अगर किसी ने लीक की है तो वो है नवाब मालिक क्योंकि कई पत्रकारों को नवाब मालिक ने ५ पेज की रिपोर्ट भेजी है अगर देखा जाए तो रिपोर्ट लीक मामले में नवाब मलिक जिम्मेदार है और रही बात रश्मि शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट बनाने की तो सीताराम कुंटे को मैं जानता हूँ वो अच्छे अधिकारी है मुझे तो लगता है जीतेन्द्र आव्हाड और नवाब मालिक ने ही रिपोर्ट उनको बनाकर दी होगी और उन्होंने साइन की होगी. फोन टेपिंग की जो गाइडलाइन है एक्ट है उसमे साफ़ लिखा है की 'अगर कही कोई भी गुनाह अगर होने वाला ऐसी जानकारी होगी तो टेपिंग किया जा सकता है' और ये लाइन काट दी गयी है.
१२ ट्रांसफर ऐसी है जो हुई है और उसका टेपिंग में भी जिक्र है.