Home > ट्रेंडिंग > बेटियों पर नहीं था भरोसा, पैदा किए नौ बच्चे, मोदी भी तो 6 भाई-बहन हैं

बेटियों पर नहीं था भरोसा, पैदा किए नौ बच्चे, मोदी भी तो 6 भाई-बहन हैं

बेटियों पर नहीं था भरोसा, पैदा किए नौ बच्चे, मोदी भी तो 6 भाई-बहन हैं
X

पटना। बिहार में चुनाव प्रचार में नेता एक दूसरे पर खूब हमले कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महनार की सभा में बिहार में प्रजनन दर कम करने के अपने प्रयासों की बात कही। इस दौरान लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा- किसी को चिंता है? लोग आठ-नौ बच्चा पैदा करता है। बेटियों पर भरोसा ही नहीं था। कई बेटियां हो गईं तब बाद में बेटा हुआ। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने मेरे परिवार पर बयान देकर एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी के 6 भाई-बहन हैं। नीतीश ने न केवल महिलाओं का अपमान किया, बल्कि मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। वे मुख्य मुद्दों महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को छोड़कर बाकी सब पर बात कर रहे हैं।

नीतीश ने कहा- हम लगातार काम करते रहे हैं। कभी हम कहीं छुट्‌टी पर गए क्या? हम लोग सबको कहते हैं कि सेवा कीजिए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ मेवा खाने की बात करते हैं। चुनाव के समय लोगों की तरह-तरह की बातें करने की आदत होती है। हमने तो हर तबके का विकास किया। हमारी विकास योजनाओं में हर धर्म-मजहब के लोग शामिल हैं। आज महिला और पुरुष सब काम में लगे हैं, बिहार के विकास में हाथ बंटा रहे हैं। साइकिल योजना से लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा। विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की। जो सात निश्चय की बात कही, उसे पूरा किया। नीतीश कुमार ने विजयादशमी के दिन अपनी चुनावी सभा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के सकरा से की।

Updated : 27 Oct 2020 1:35 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top