ठाकरे से क्या नाराज हैं पवार, 45 मिनट की चर्चा में क्या हुआ?
Max Maharashtra Hindi | 15 March 2021 4:05 PM IST
X
X
मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री से लदी SUV और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बीच अहम बैठक सीएम आवास पर हुई. दोनों के बीच यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. सूत्रों से मुताबिक सचिन वाजे प्रकरण को लेकर एनसीपी, उद्धव सरकार के रवैये से नाखुश हैं, चर्चा है कि खुद शरद पवार खफा हैं.
कल मीडिया से बात करते हुए पवार ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि ये बहुत ही लोकल मसला है पर आज की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई. एनसीपी ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई. एनसीपी का मानना है कि सचिन वाजे को बहाल करना ही बड़ी चूक थी. चर्चा है कि एनसीपी और गृह मंत्रालय तब भी इस मुद्दे पर शिवसेना से असहमत थे लेकिन सीएम उद्ध्व ठाकरे का आग्रह होने के नाते वाजे की बहाली हो गई।
Updated : 15 March 2021 4:05 PM IST
Tags: Sharad Pawar
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire