Home > News Window > SC पहुंचे परमबीर,चिट्ठी में लिखा-गृह मंत्री ने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बनाया बलि का बकरा

SC पहुंचे परमबीर,चिट्ठी में लिखा-गृह मंत्री ने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बनाया बलि का बकरा

SC पहुंचे परमबीर,चिट्ठी में लिखा-गृह मंत्री ने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बनाया बलि का बकरा
X

मुंबई। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए रिश्वत के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। परमबीर सिंह ने सीएम को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को गृह मंत्री अनिल देशमुख का संरक्षण था और उन्होंने वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था। अपने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया गया है।

परमबीर सिंह ने याचिका में अपने आरोपों से जुड़े कई सबूत भी सुप्रीम कोर्ट को सौंपे हैं। बताया जा रहा है कि शीर्ष अदालत ने याचिका मंजूर कर ली है। चिट्ठी में परमबीर ने लिखा, 'आपको बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को कई बार अपने आधिकारिक बंगले ज्ञानेश्वर में बुलाया और फंड कलेक्ट करने के आदेश दिए। उन्होंने यह पैसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम पर जमा करने के लिए कहा। इस दौरान उनके पर्सनल सेक्रेटरी मिस्टर पलांडे भी वहां पर मौजूद रहते थे। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट दिया था।'




Updated : 22 March 2021 9:35 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top