Home > News Window > परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात की होगी जांच, गृहमंत्री वलसे ने दी जानकारी

परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात की होगी जांच, गृहमंत्री वलसे ने दी जानकारी

परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात की होगी जांच, गृहमंत्री वलसे ने दी जानकारी
X

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और पूर्व पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे चांदीवाल आयोग के समक्ष पूछताछ के लिए मिले हैं। ऐसा कुछ मीडिया वेबसाइट के खबरों में बताया जा रहा है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने मंगलवार को कहा कि ' इस मामले की जांच करेंगे, दिलीप ने कहा एक मामले में आरोपी से कोई दूसरा संपर्क नहीं हो सकता। इसके साथ ही दिलीप ने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी। आरोपी बाहर किसी से भी चर्चा नहीं कर सकता है, फिर भी परमबीर सिंह का सरकारी गाडी इस्तेमाल करना गलत है।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक पूछताछ के लिए जाने से पहले परमबीर सिंह और सचिन वाजे बीच मुलाकात हुई थी. पूछताछ के लिए जा रहे आरोपी या व्यक्ति इस तरह से नहीं संपर्क कर सकते है. महाराष्ट्र प्रदेश के कांग्रेस कमिटी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने इसकी हाई लेवल जांच होने की मांग की है।

Updated : 30 Nov 2021 8:34 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top