Home > News Window > Parakram Diwas 2021: क्या कोलकाता में ममता ने मोदी का अपमान किया?

Parakram Diwas 2021: क्या कोलकाता में ममता ने मोदी का अपमान किया?

Parakram Diwas 2021: क्या कोलकाता में ममता ने मोदी का अपमान किया?
X

कोलकाता। जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है। वैसे-वैसे बंगाल की राजनीति में भूचाल आ रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'पराक्रम दिवस' कार्यक्रम में जैसे ही मंच पर गई तो जयश्री राम के नारे लगे। इस पर वह गुस्सा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है। किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। सरकारी कार्यक्रम की गरिमा होती है। आपने कोलकाता में प्रोग्राम किया इसके लिए धन्यवाद, पर किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमानित करना शोभा नहीं देता।

उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से भी इनकार कर दिया। ममता के साथ जब यह चौंकाने वाला व्यवहार हुआ तब पीएम नरेंद्र मोदी भी मंच पर मौजूद थे. दोनों नेता बेहद कम ही मंच साझा करते हैं.ममता ने अपना भाषण बीच में ही खत्म करते हुए यह तीखी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि सरकार के प्रोग्राम का कोई डिग्निटी होना चाहिए। देखा जाए तो भरी सभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में एस तरह से बोल कर ममता ने पीएम को अपमानित ही किया है।

Updated : 23 Jan 2021 8:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top