NEW VARIANT OMICRON से फैली दहशत, भारत में भी ताबड़तोड़ बैठकों का दौर शुरू
X
मुंबई कोरोना वायरस के नए वेरिएंट OMICRON के आने से दुनियाभर में फिर से दहशत फैल गई है. नए वेरिएंट से दुनिया के कई देश अलर्ट है. भारत में भी OMICRON को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को पीएम मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रदेशों और केन्द्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. केन्द्र के अलावा राज्य सरकारें भी अलर्ट पर है. राज्य सरकारों ने नए वेरिएंट को लेकर कई तरह के आदेश जारी किए है.
आपको बता दे कि, कोरोना का नया वेरिएंट B.1.1529 इसी सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. WHO ने इसे बहुत खतरनाक बताया है और OMICRON का नाम दिया है. यह कोरोना के बाकी वेरिएंट से तेजी से संक्रमण करता है. ओमीक्रॉन वेरिएंट से बढ़ती चिंता के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में 'रिस्क' वाले देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और 14 दिन के क्वारनटीन करने की सलाह दी गई है.
हॉटस्पॉट वाले इलाकों की निगरानी रखने की सलाह दी गई है.
हॉटस्पॉट इलाकों में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG लैब भेजने को कहा गया है.
राज्यों को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने और 5 प्रतिशत से नीचे संक्रमण दर रखने की सलाह दी गई है.
जिला उपायुक्तों को भी निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए है.