Home > News Window > 24 घंटे में आए 89 हजार से ज्यादा नए केस, 714 मरीजों की मौत

24 घंटे में आए 89 हजार से ज्यादा नए केस, 714 मरीजों की मौत

24 घंटे में आए 89 हजार से ज्यादा नए केस, 714 मरीजों की मौत
X

मुंबई : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई. 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है.

अकेले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ही कोरोना वायरस के 4,371 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,732 हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण से 15 रोगियों के दम तोड़ने के बाद जिले में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 6,525 पहुंच गई है. पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 51,043 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 1,232 पहुंच गई है.

Updated : 3 April 2021 1:48 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top