Home > News Window > BJP में सिर्फ मोटा भाई और छोटा भाई की चलती है,इनको सता रहा इस बात का डर:नाना पटोले

BJP में सिर्फ मोटा भाई और छोटा भाई की चलती है,इनको सता रहा इस बात का डर:नाना पटोले

BJP में सिर्फ मोटा भाई और छोटा भाई की चलती है,इनको सता रहा इस बात का डर:नाना पटोले
X

फाइल photo

नई दिल्ली। नाना पटोले मंगलवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष पटोले ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है सभी को अपनी बात रखने का हक है। ये भाजपा नहीं, जहां मोटा भाई और छोटा भाई के आगे किसी को बोलने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा किसान आंदोलन के मामले में बाहरी और अंदरूनी मामले में जिन सेलिब्रिटी ने ट्वीट किया, उनके ट्वीट की जांच के आदेश पर नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी की देश भक्ति देश को खत्म करने की है।

किसान आंदोलन को जिस तरह उन्होंने बर्बाद करने की कोशिश की, उससे उनकी देश भक्ति सबके सामने आ आगे आ गई है। जहां तक बात सेलेब्रेटी के ट्वीट की है तो हमें पूरा विश्वास है की ये बीजेपी सरकार का ही काम है। नाना पटोले ने कहा कि किसान आंदोलन दबाने के लिए 26 जनवरी को बीजेपी ने जो लाल किले पर तांडव कराया इससे उसकी छवि खराब हो गई है और इसलिए बीजेपी अपनी छवि साफ करने के लिए वो इस प्रकार के काम कर रही है। साथ ही कहा कि सेलिब्रिटी के नाम का इस्तेमाल करके केंद्र सरकार अपना संदेश जनता तक देने की कोशिश कर रही है। नाना पटोले ने पूछा कि अगर ऐसा नहीं तो इस फैसले का बीजेपी और केंद्र के नेता इतना विरोध क्यों कर रहे हैं?

Updated : 9 Feb 2021 6:35 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top