Home > News Window > सिर्फ 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है , वसई विरार में भयानक परिस्थिति

सिर्फ 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है , वसई विरार में भयानक परिस्थिति

सिर्फ 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है ,  वसई विरार में भयानक परिस्थिति
X

मुंबई : पिछले कई घंटो से वसई विरार में सिर्फ एक ही चर्चा है की आखिर ऑक्सीजन आएंगे कहा से क्योंकि सोमवार को वसई विरार ग्रामीण और शहरी इलाको में कुल 12 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है जिसमे अधिकतर मरीजों के रिश्तेदारों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत होने का दावा किया है. ऑक्सीजन की इतनी कमी हो रही है की मरीजों को दूसरे अस्पताल में भी जाने के लिए कहा जा रहा है. गोल्डन पार्क अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के रिस्तेदारो को दूसरी जगह व्यवस्था करने कह दिया है और इस बात की जानकारी कलेक्टर को भी दे दी गयी है

कई अस्पताल अब पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे है ताकि मरीज के रिस्तेदार कोई हंगामा ना करे .

वसई विरार में ७ हजार एक्टिव केस है जिसमे 3 हजार मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है.

बहुजन विकास आघाडी के विधायक क्षितिज ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी से भोई अपील की है की जल्द से जल्द वसई विरार की जनता के ऑक्सीजन उपलब्ध कराये

बहुजन विकास आघाडी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने तो ट्वीट कर सीध लिख दिया की वसई विरार के लिए सिर्फ 3 घंटे का ही ऑक्सजन बचा है बड़े पैमाने पर लोगो की जाने जा सकती है मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है.

जिसके चलते अब वसई विरार की जनता की चिंता दोगुनी बढ़ गयी है.

Updated : 13 April 2021 9:07 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top