Home > News Window > बाप रे! पुणे में पेशाब करने पर टोका,तो गार्ड को पेट्रोल डालकर जला डाला

बाप रे! पुणे में पेशाब करने पर टोका,तो गार्ड को पेट्रोल डालकर जला डाला

बाप रे! पुणे में पेशाब करने पर टोका,तो गार्ड को पेट्रोल डालकर जला डाला
X

फाइल photo

पुणे। पिंपरी चिंचवड़ में एक ऑटो ड्राइवर को पेशाब करने से रोकना सिक्योरिटी गार्ड को भारी पड़ा। ऑटो ड्राइवर ने गार्ड पर पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑटो ड्राइवर एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर की कार पर पेशाब कर रहा था। सुरक्षा गार्ड की पहचान शंकर भगवान वाइकर के रूप में हुई है। वह 30% तक जल गया है। फिलहाल उसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है। आरोपी ऑटो चालक की पहचान महेंद्र बालू कदम के रूप में हुई है।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गार्ड को आग लगाकर भागता हुआ नजर आ रहा है। आग लगने के बाद गार्ड भागता हुआ सड़क किनारे नाले में कूद गया और उसकी जान बच गई। पिंपरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आरोपी रिक्शा चालक महेंद्र कंपनी के गेट के पास खड़ी BMW कार पर पेशाब कर रहा था। ऐसा करता देख गार्ड ने उसे रोका तो आरोपी ने बहस की। गालीगलौज के बाद ऑटो ड्राइवर वहां से चला तो गया, लेकिन कुछ घंटों बाद पेट्रोल भरी केन लेकर वहां पहुंचा और गार्ड पर छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।

Updated : 20 Nov 2020 10:22 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top