बाप रे! मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में नहीं दिख रहे लक्षण:मनपा कमिश्नर
iqbal singh chahal on asymptomatic cases in mumbai
Xफाइल photo
मुंबई। मार्च महीने में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ा है और 62 हजार प्रतिदिन के हिसाब से केस भी सामने आये हैं. महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खतरनाक है जो कोरोना का एपिसेंटर बनता जा रहा है. वहां पिछले 49 दिनों में 91 हजार केस सामने आये हैं.मार्च महीने में लगातार कई दिनों से महाराष्ट्र में 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. मनपा के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने माना है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गयी है. उन्होंने जो चौंकाने वाली बात बतायी है उसके अनुसार 91 हजार में से 74 हजार केस ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण ही नहीं है.
बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है. लेकिन लोग लापरवाही करते हैं और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना के मामले इतने अधिक हो गये हैं. अगर लोग गाइडलाइन का पालन करें तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. आम लोग मास्क भी नहीं पहनते हैं जो परेशानी का कारण है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट, ट्रैंकिंग और ट्रेसिंग बढ़ाई जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए वैक्सीन सेटरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. आज की स्थिति में बेड की कोई कमी नहीं है, ना ही दवाई और डॉक्टर कम हैं।






