Home > News Window > अब हो जाओ सावधान!महाराष्‍ट्र में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

अब हो जाओ सावधान!महाराष्‍ट्र में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

X

मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों की परिस्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने औरंगाबाद में एक पत्रकार परिषद के दौरान कहा कि कोरोना को लेकर सरकार कठोर कदम उठा सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा।

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में 39 दिन के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4 हजार के पार पहुंची है जबकि मुंबई में ये आंकड़ा 600 को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मिले नए केस के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 20,64,278 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 51,529 पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,092 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 40 संक्रमितों की मौत हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में 1355 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,75,603 हो गई है.

राज्य में अभी भी 35,965 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.7 फीसदी है जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में रविवार को 48,782 नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 1,53,21,608 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.मुंबई शहर में रविवार को 645 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।



Updated : 15 Feb 2021 1:27 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top