Home > News Window > वाजे इस्तेमाल कर रहे मर्सिडीज कार से नोट गिनने की मशीन और कॅश बरामद , नोट गिनने की मशीन क्यों ? NIA जांच में जुटी

वाजे इस्तेमाल कर रहे मर्सिडीज कार से नोट गिनने की मशीन और कॅश बरामद , नोट गिनने की मशीन क्यों ? NIA जांच में जुटी

वाजे इस्तेमाल कर रहे मर्सिडीज कार से नोट गिनने की मशीन और कॅश बरामद , नोट गिनने की मशीन क्यों ? NIA जांच में जुटी
X

मुंबई : मुकेश अम्बानी के घर के बाहर मिली कार की गुत्थी सुलझाते सुलझाते NIA के हाथ सचिन वाजे के खिलाफ कई सारे सबूत लग रहे है. वाजे को २५ मार्च तक NIAकी हिरासत में भेजा गया है और एनआईए ने एक मर्सिडीज जप्त की है जिसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहा था और जब NIA ने मर्सिडीज कार की डिक्की की जांच की तो कार में से कपडे , लिक्विड , २ लाख कॅश और , नोट गिनने की मशीन भी मिली है.

अब सवाल ये उठ रहा है की ये नॉट गिनने की मशीन वाजे की कार में क्या कर रही थी और २ लाख कॅश कार की डिक्की में क्यों रखे गए कोई इतनी बड़ी रकम डिक्की में भला क्यों रखेगा. जिस तरह से विरोधी पार्टिया लगातार कहा रही है की वाजे के गॉडफादर का पता लगाया ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है की क्या सचिन वाजे किसी के इशारे पर ये काम कर रहे थे और एक छोटे पुलिस अधिकारी के पास इतनी महँगी मर्सिडीज कार कहा से आयी. अब इन सारे सवालो का जवाब वाजे को तो देना ही पड़ेगा.

Updated : 16 March 2021 7:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top