Home > News Window > बयानबाजी:कांग्रेस सरकार नहीं,पर सरकार कांग्रेस की वजह से,नाना पटोले ने शिवसेना को चेताया

बयानबाजी:कांग्रेस सरकार नहीं,पर सरकार कांग्रेस की वजह से,नाना पटोले ने शिवसेना को चेताया

बयानबाजी:कांग्रेस सरकार नहीं,पर सरकार कांग्रेस की वजह से,नाना पटोले ने शिवसेना को चेताया
X

मुंबई। UPAअध्यक्ष पद को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना और काँग्रेस में जोरदार जुबानी जंग हो रही है। संजय राऊत ने UPA का अध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार को बनाने की वकालत की थी। इस पर काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना को इशारों-इशारों में जवाब दिया है। शिवसेना UPAका घटक नहीं है फिर भी सोनिया गांधी पर . टीका कर रहे हैं। इसके पहले भी नाना पटोले ने संजय राउत को फटकार लगाई थी। क्या संजय राऊत शरद पवार का प्रवक्ता हैं क्या?

संजय राउत को बोलने से पहले सोचना चाहिए

शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष बनाने की सलाह देने के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने मंगलवार को कहा कि राउत को कोई भी टिप्पणी करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ सत्ता में साझेदार है लेकिन वह कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा नहीं है

.राउत ने 20 मार्च को कहा कि यह वक्त की मांग है कि संप्रग को मजबूत किया जाए ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के तौर पर सामने आए और पवार को संप्रग अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. यहां पत्रकारों से बातचीत में थोरात ने कहा कि सोनिया गांधी ''लंबे वक्त तक संप्रग की प्रमुख बनी रहेंगी.'' राउत 'सामना' के कार्यकारी संपादक हैं।

Updated : 30 March 2021 1:59 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top