Nostradamus Predictions 2021: क्या नया वायरस बनेगा इंसानों के विनाश का कारण?
X
क्या 2021 में भी मचेगी भारी तबाही ? ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि फ्रांसीसी भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस ने आने वाले साल को लेकर भी एक भविष्यवाणी की है. सैकड़ों साल पहले नास्त्रेदमस ने लेस प्रोफेसीस नाम की एक किताब के जरिए कई भविष्यवाणियां की थीं. अब उसी भविष्यवाणी को आधार बनाकर कहा जा रहा है कि आने वाला साल 2021 भी भारी तबाही लेकर आयेगा. नास्त्रेदमस ने सालों पहले भविष्यवाणी की थी कि 2021 में नया वायरस इंसानों के विनाश का कारण बनेगा. एक रशियन वैज्ञानिक ऐसा बायलॉजिकल वैपन और वायरस विकसित करेगा, जो इंसान को जॉम्बी बना देगा.इस तरह इंसान की प्रजाति का सर्वनाश हो जाएगा.
बायलॉजिकल वैपन इस वक्त पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. कोरोना से मच रही तबाही का उदाहरण हमारे सामने है. कई जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस को चीन के लैब में तैयार किया गया और तबाही का हथियार बनाया गया. नास्त्रेदमस के मुताबिक, इस बार रूस में विकसित किया गया एक नया वायरस इंसानों के सर्वनाश का कारण बनेगा. नास्त्रेदमस के अनुसार साल 2021 में एक ऐसा अकाल आयेगा, जिसका सामना दुनिया ने पहले कभी नहीं किया. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को अगर सही माना जाए तो 2021 में दुनिया खत्म हो जाएगी. जिसके संकेत होंगे अकाल, भूकंप, तरह-तरह की बीमारियां. इसकी शुरुआत कोरोनामहामारी से मानी जा रही है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार 2021 में पृथ्वी से धूमकेतु टकरायेगा, जिससे भारी तबाही होगी. नासा के वैज्ञानिकों ने भी अनुमान लगाया है कि पृथ्वी से धूमकेतु टकरा सकता है।