Home > News Window > मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, ईडी ने भेजा का समन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, ईडी ने भेजा का समन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, ईडी ने भेजा का समन
X

सौजन्य : गूगल 

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही को ईडी ( ED ) ने समन भेजा और नोरा पूछताछ के लिए आज ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी है। दरअसल 14 अक्टूबर को नोरा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया था, जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी ईडी की तरफ से दोबारा समन भेजा गया है।





इसके पहले ईडी ने जैकलीन से दो बार पूछताछ कर चुकी है और अब 15 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में नोरा फतेही को ईडी द्वारा समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी को शक्क है कि कही सुकेश चंद्र शेखर का ठगी वाला पैसा विदेश में तो नहीं निवेश किया है,,बता दे कि सुकेश इलेक्शन कमीशन रिश्वत मामले में आरोपी पाया गया है और वो इन दिनों जेल में बंद है। सुकेश कुल 21 मामलो में आरोपी है, ईडी के मुताबिक बॉलिवुड कई सिलेब्रिटीज़ इस केस में ऐक्टिव सदस्य हैं।

इससे पहले जैकलीन से पूछताछ में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत बयान भी दर्ज किया जा चुका है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुकेश अन्य लोगो की तरह कही नोरा फतेही को भी अपने जाल में फ़साने की साजिश रची थी।

Updated : 14 Oct 2021 12:53 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top