किसी का बाप मुझे अरेस्ट नहीं कर सकता, रामदेव ने केंद्र और राज्य सरकारों को दी सीधी चुनौती
X
मुंबई : पिछले कई दिनों से बाबा रामदेव ने अपने बयान के जरिये देशभर में विवाद खड़ा किया हुआ है। हाल ही में वायरल हुई उनकी वीडियो क्लीप, जिसमें वे एलोपैथी के खिलाफ बयान देते सुने जा सकते हैं। इस क्लीप ने राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छेड़ रखा है। बात यहां तक आ गई कि स्वामी रामदेव को आईएमए से माफी तक मांगनी पड़ी है। जिसके बाद सोमवार को योग गुरू रामदेव ने IMA से 25 सवाल पूछे और उसके बाद अब स्वामी रामदेव ने सीधे कहा की 'किसी का बाप मुझे अरेस्ट नहीं कर सकता'
विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले हफ्ते वायरल हुई बाबा रामदेव की 140 सेकंड की एक क्लिप में रामदेव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "कोविड19 के इलाज के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मारे गए हैं"।
लेकिन अब जिस तरह का बयान रामदेव ने दिया है उससे पता चलता है कि केंद्र सरकार कही ना कही रामदेव के इस तरह की बयानबाजी को समर्थन कर रही है यही वजह है कि रामदेव बाबा जान भूझकर मामले को ठंडा करने के बजाय और भी गरमा रहे है.