Home > News Window > नीतीश भड़के, अपने बाप से पूछो,अंदर गए,तो पत्नी को बैठा दिया गद्दी पर

नीतीश भड़के, अपने बाप से पूछो,अंदर गए,तो पत्नी को बैठा दिया गद्दी पर

नीतीश भड़के, अपने बाप से पूछो,अंदर गए,तो पत्नी को बैठा दिया गद्दी पर
X

फाइल photo

पटना। इस बार के विधानसभा चुनाव में आयोजित कई सभाओं में देखा गया है कि नीतीश कुमार भाषण के दौरान जब कभी लालू-राबड़ी राज या तेजस्वी यादव के चुनावी वादे (रोज़गार संबंधी) का का जिक्र होता है तो उसके जवाब में सीएम अपना आपा खो बैठते हैं. शनिवार को बेगुसराय ज़िले के तेघडा विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए...

उन्होंने आरजेडी शासन काल का ज़िक्र करते हुए कहा, 'जब लोगों को मौक़ा मिला तो क्या किए, एक स्कूल बनाया था?' फिर उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा, "अगर पढ़ना चाहते हो तो अपने बाप से पूछो अपनी माता से पूछो कि कहीं कोई स्कूल था, कहीं कोई स्कूल बन रहा था, कहीं कोई कॉलेज बन रहा था?

ज़रा पूछ लो...राज करने का मौक़ा मिला तो ग्रहण करते रहे और जब अंदर चले गए, तो पत्नी को बैठा दिया गद्दी पर." नीतीश ने फिर कहा कि यही सब तो चल रहा रहा था, उसके बाद आज बता दो कहां कोई गड़बड़ है. आज कोई गड़बड़ करने वाला आदमी होगा तो अंदर जाएगा.

Updated : 24 Oct 2020 11:43 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top