Home > News Window > महाराष्ट्र के बड़े शहरों में कल से 5 जनवरी तक‍ नाइट कर्फ्यू,कारण ये है

महाराष्ट्र के बड़े शहरों में कल से 5 जनवरी तक‍ नाइट कर्फ्यू,कारण ये है

महाराष्ट्र के बड़े शहरों में कल से 5 जनवरी तक‍ नाइट कर्फ्यू,कारण ये है
X

मुंबई। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या टाइप के सामने आने के कारण संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों मे नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सोमवार से राज्य महानगरपालिका क्षेत्रों में 14 दिनों तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये नाइट कर्फ्यू आज 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा.इसके साथ ही यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन या टाइप मिलने के बाद से पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ गई है.

ब्रिटेन से ट्रैवल को कई देशों की ओर से बैन लगाए जाने के बाद भारत ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा में बताया कि भारत ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है. UK में कोरोनावायरस के नए टाइप का स्ट्रेन मिलने के बाद कोविड-19 की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रिटेन में लॉकडाउन और कई दूसरे देशों में ट्रैवल बैन का सिलसिला शुरू होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इस नए टाइप के खतरे को लेकर अलर्ट है.11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा

Updated : 21 Dec 2020 8:15 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top