Home > News Window > NIA को मीठी नदी से मिले अहम सबूत,अब एक-एक खुलेगा राज

NIA को मीठी नदी से मिले अहम सबूत,अब एक-एक खुलेगा राज

NIA को मीठी नदी से मिले अहम सबूत,अब एक-एक खुलेगा राज
X
फाइल photo

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाली कार और मनसुख हिरेन की हत्या को लेकर गिरफ्तार एपीआई सचिन वाझे के कई राज मीठी नदी से बाहर आ गए हैं। एनआईए ने गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से दो नंबर प्लेट, कंप्यूटर सीपीयू, हार्ड डिस्क और डीवीआर बरामद किए हैं। वाझे ने सबूतों को मिटान के लिए इन्हें मीठी नदी में फेंक दिया था। जांच एजेंसी वाझे को भी मौके पर ले गई है। ये नंबर प्लेट एंटीलिया केस में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो और इनोवा का है। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों गाड़ियों के नंबर प्लेट को बदल दिया गया था।

डीवीआर साकेत कॉम्पेलक्स ठाणे का हो सकता है, जहां सचिन वाझे का घर है। वाझे ने विस्फोटक वाली कार की बरामदगी के बाद अपनी सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के लिए अपने सहयोगियों को भेजकर डीवीआर हासिल कर लिया था। बताया जा रहा है कि वाझे ने सबूतों को नष्ट करने के लिए इन्हें मीठी नदी में फेंक दिया था। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो बरामद की गई थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं। इसके कुछ दिनों बाद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद किया गया था। 9 मार्च को एटीलिया केस की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।

Updated : 28 March 2021 5:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top