Home > News Window > बकबक करने वाले राउत से NIA करे पूछताछ,आखिर किसके कंधे पर चढ़कर वाझे की हुई बहाली:निरूपम

बकबक करने वाले राउत से NIA करे पूछताछ,आखिर किसके कंधे पर चढ़कर वाझे की हुई बहाली:निरूपम

बकबक करने वाले राउत से NIA करे पूछताछ,आखिर किसके कंधे पर चढ़कर वाझे की हुई बहाली:निरूपम
X

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटकों से भरी कार और मनसुख हिरेन मौत के मामले में मुख्य आरोपी मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे के शिवसेना से संबंधों को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने तीखा हमला बोला है. संजय निरूपम ने शिवसेना नेता संजय राउत से सवाल किया है कि पहले तो आप सचिन वाजे को ईमानदार अफसर बता रहे थे लेकिन अब कह रहे हैं कि आप उनकी बहाली के खिलाफ थे.निरूपम ने सवाल उठाया है कि शिवसेना को बताना चाहिए कि वाजे की बहाली किसके कहने पर की गई थी.

निरूपम ने ट्वीट कर कहा- 'संजय राउत ने कहा है कि वे सचिन वाजे की पुलिस में फिर से बहाली के खिलाफ थे, पहले वे ही वाजे को ईमानदार और सक्षम अधिकारी बता रहे थे. उन्हें बताना चाहिए कि वे कौन-कौन से नेता थे जिनके कंधे पर चढ़कर वाजे वापस आए. NIA को राउत जैसे बकबक करने वालों को उठाकर (पूछताछ) वाजे के आकाओं तक पहुंचना चाहिए,उधर एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा- पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि सचिन वाजे की बहाली कमिश्नर ने की थी. सरकार के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री के आदेश से उन्हें बहाल नहीं किया गया. संजय राउत का ये कहना कि उन्होंने पार्टी के नेताओं को सचेत किया था, इसकी जानकारी नहीं है।

Updated : 30 March 2021 9:27 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top