Home > News Window > एक्शन में NIA,सचिन वझे के ऑफिस पर मारा छापा

एक्शन में NIA,सचिन वझे के ऑफिस पर मारा छापा

एक्शन में NIA,सचिन वझे के ऑफिस पर मारा छापा
X

फाइल photo

मुंबई। सचिन वझे के ऑफिस पर NIA की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान NIA ने वझे का मोबाइल और आई पैड भी अपने कब्जे में ले लिया। CIU का ऑफिस मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में ही है। CIU के 10 अफसरों से पूछताछ की जा चुकी है। NIA के IG अनिल शुक्ला एंटीलिया मामले की जांच लीड कर रहे है। शुक्ला 1988 बैच के AGMUT कैडर के हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूछताछ की है। वझे की गिरफ्तारी के बाद से इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

25 फरवरी को सचिन वझे को एंटीलिया केस की जांच सौंपी गई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि सचिन वझे की टीम ने ठाणे के साकेत कॉम्प्लेक्स में लगे CCTV कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर अपने कब्जे में ले लिया था। सचिन वझे इसी सोसाइटी में रहते हैं। NIA की टीम ने उस DVR को फिर से हासिल कर लिया है। अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर CIU के लोगों ने वझे की सोसाइटी से DVR हटाया क्यों था। इस बीच NIA को यह जानकारी मिली है कि स्कॉर्पियो कभी चोरी नहीं हुई थी।

Updated : 16 March 2021 5:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top