3 अप्रेल तक NIA कस्टडी में वाजे,सचिन की सर्विस रिवॉल्वर की गोलियां आखिर कहां हो गई गायब?
X
मुंबई : एंटिलिया केस में गिरफ्तार सचिन वाजे को एनआईए ने आज अदालत में पेश किया और पेशी के दौरान अदालत में कहा गया की सचिन वाजे की १५ दिन की रिमांड चाहिए क्योंकि सचिन वाजे ने एंटिलिया केस में साजिश रची जिसके चलते मनसुख हिरेन की भी ह्त्या कर दी गयी. सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद अभी तक कई सारे सबूत मिले है.
NIA ने क्या कहा अदालत में
सचिन वाजे द्वार इस्तेमाल की जाने वाली ६ गाड़िया जप्त की गयी है.
वाजे की कार से कॅश मिला है.
सचिन वाजे मुंबई के पांच सितारा होटल में रहा रहा था
मनसुख की मौत से पहले वाजे १७ फ़रवरी को मिला था जिसके सीसीटीवी फुटेज मिले है.
वाजे ने सर्विस रिवोल्वर का हिसाब नहीं दिया ३० गोलियों में से सिर्फ ५ मिली है.
वाजे ने सीसीटीवी फुटेज ,फोन डिस्ट्रॉय किये और कुरता जलाया.
कल ही मनसुख हिरेन की ह्त्या के केस मिला है जिसकी जांच करना भी बाकी है.
वाजे का ब्लड सैम्पल लिया है डीएनए टेस्ट के लिए.
UAPA एक्ट के तहत राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज दिया है.
सचिन वाजे जांच में सहयोग नहीं कर रहा है
सचिन वाजे ने क्या कहा
मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है
मुझे बली का बकरा बनाया गया है VGGGGHइस मामले में जिस पुलिस अधिकारी को जांच दी गयी थी वो ही साजिशकर्ता है इसलिए इस मामले की जांच में कई सारी बाते सामने आना बाकी है.
अदालत ने कहा है कि सचिन वाजे के खिलाफ कई सारे सबूत मिले जिसके चलते सचिन वाजे को ३ अप्रेल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा जाता है. अदालत ने ९ दिन की वाजे को रिमांड तो दे दी है अब ये पता लगाना होगा की आखिर वाजे को बलि का बकरा कौन बना रहा है.