Home > News Window > मुंबई मे नए साल के जश्न पर लगी पाबंदी,नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कारवाही

मुंबई मे नए साल के जश्न पर लगी पाबंदी,नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कारवाही

मुंबई मे नए साल के जश्न पर लगी पाबंदी,नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कारवाही
X

मुंबई : कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों ने पहले से ही अपने राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है और अब महाराष्ट्र सरकार ने भी आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं. अब मुंबई में नए साल के रिसेप्शन के आयोजन पर पाबंदी है. ओमाइक्रोन के कारण 31 दिसंबर का उत्सव प्रतिबंधित है।

महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या 1,410 पहुंच गई है. मुंबई में ओमीक्रोन के मरीज भी बढ़ते जा रहे है। इसलिए बीएमसी ने नए साल के सभी आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

बीएमसी ने 31 दिसंबर के कार्यक्रमों को बंद और खुली जगहों पर आयोजित करने और नए साल के स्वागत समारोह आयोजित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।इसलिए महाराष्ट्र में अब नए साल का जश्न फीका रहेगा और नियमो का उल्लंघन करने वालो की खिलाफ कारवाही करने के आदेश भी दिए जा चुके है

गेटवे ऑफ इंडिया, जुह बीच, प्रमुख होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हालांकि, ओमाइक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो जाने और बढ़ते संकट को देखते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Updated : 25 Dec 2021 7:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top