Home > News Window > पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा
X

फाइल photo

मुंबई : भारत में COVID19 के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हुई। 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है। 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हुआ।

70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72% है, जो लगातार 21 दिनों से 10% से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.43% हो गया है।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 98 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15,364 है जिसमें 3,549 सक्रिय मामले, 11,748 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 67 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार

Updated : 14 Jun 2021 1:07 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top