Home > News Window > Parliament: ना खेलब ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ब,आखिर किस पर तंज कसा पीएम मोदी ने

Parliament: ना खेलब ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ब,आखिर किस पर तंज कसा पीएम मोदी ने

Parliament: ना खेलब ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ब,आखिर किस पर तंज कसा पीएम मोदी ने
X

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद पीएम ने कहा, ''ना खेलब ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ब।'' PM मोदी ने यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार के पुराने बयानों को सहारा लेकर घेरा। पीएम मोदी ने शरद पवारों के उन बयानों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने एपीएमसी ऐक्ट में बदलाव और प्राइवेट मंडियों का समर्थन किया था।

पीएम मोदी ने कहा, ''यह भी कहा कि विपक्षी दलों की सरकारें भी जिन राज्यों में हैं वहां कुछ ना कुछ रिफॉर्म किए हैं। हम तो वो हैं जिन्होंने 1500 सौ कानून खत्म किए हैं। हम तो प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स में विश्वास करते हैं। और भोजपुरी में एक कहावत है कुछ लोग ऐसे हैं, ना खेलब ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ब। ना खेलूंगा ना खेलने दूंगा, खेल ही बिगाड़ूंगा।

पीएम मोदी ने कहा, ''किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं। भारत के लोकतंत्र में आंदोलन का महत्व है, लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए अपवित्र करने निकल पड़ते हैं तो क्या होता है? दंगा करने वालों, सम्प्रदायवादी, आतंकवादियों जो जेल में हैं, उनकी फोटो लेकर उनकी मुक्ति की मांग करना, ये किसानों के आंदोलन को अपवित्र करना है।''

Updated : 10 Feb 2021 1:58 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top