Home > News Window > सोमवार को NEET Result आने की संभावना

सोमवार को NEET Result आने की संभावना

सोमवार को NEET Result आने की संभावना
X

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज या कल NEET Final Answer Key 2020 जारी करने की उम्मीद है. NTA ने 5 अक्टूबर को OMR शीट जारी किया और प्रतिक्रियाओं को चुनौती देने के लिए एक विकल्प भी प्रदान किया है. NTA 12 अक्टूबर तक NEET रिजल्ट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर घोषित करेगा.

NEET 2020 Merit List स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के निर्देशों के अनुसार तैयार की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया NEET Medical Merit List 2020, NEET Dental Merit List 2020 के अनुसार शुरू की जाएगी.NTA ने ऑफ़लाइन मोड में 13 सितंबर को NEET Exam का आयोजन किया था. MBBS,BDS, AYUSH, BVSc & AH पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET स्कोर / रैंक के आधार पर होगा.

आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

"NEET (UG) – 2020 Final Answer Key" पर क्लिक करें.

एक पीडीएफ खुल जाएगी.

Updated : 10 Oct 2020 12:05 PM GMT
Next Story
Share it
Top