फडणवीसजी, आपके पास मक्खी मारने के शिवाय काम ही क्या बचा है
X
मुंबई : राज्यों को केंद्र पर उंगलियां उठानी बंद कर देनी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना चाहिए है तो राज्य क्या सिर्फ मक्खी मारेगा ? देवेन्द्र फड़नवीस के इस तरह के प्रश्न का एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट के जरिए उत्तर दिया है।
नवाब ने कहा है की फड़नवीस जी आपके पास मक्खी मारने के शिवाय काम ही क्या बचा है ?
फडणवीसजी तुम्हाला आता माशा मारण्याशिवाय कामच काय उरलं आहे? आम्ही लोकांचे जीव वाचवण्यासाठी काम करत आहोत व करत राहू. तुम्ही माशा मारण्यातच आनंद घ्या. गरज पडल्यास भाजपा माशा मारणे स्पर्धाही भरवा!
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 15, 2021
हम लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आप बस मक्खी मारने का मजा लें। जरूरत पड़ने पर बीजेपी की और से मक्खी मारने की प्रतियोगिता भी आयोजित कीजिए ।
पिछले दिनों जब महाराष्ट्र विकास आघाडी के नेता आरक्षण की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने गए थे तो देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा था की केंद्र सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार अपील दायर कर अपना मत रखा है जिसके लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं। साथ ही राज्यपाल के हाथ में कुछ नहीं होने पर भी सत्ताधारी दल राज्यपाल से मिल रहे है यह सब नौटंकी है और टाइमपास चल रहा है।