Home > News Window > एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी पवार ने जानकारी

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी पवार ने जानकारी

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी पवार ने जानकारी
X

मुंबई : एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को कोरोना हो गया है पवार ने इसके बारे में खुद ट्वीट कर जानकारों दी है उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से भी सावधानी बरतने और जांच कराने की अपील की है।

पवार ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर की सलाह पर मेरा इलाज चल रहा है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि वे अपना परीक्षण करें और सावधानी बरतें।



पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई मंत्री और विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेता पॉजिटिव हुए है जिसमे इनमें पंकजा मुंडे, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, राधाकृष्ण विखे पाटिल, हर्षवर्धन पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल समेत कई नेता शामिल है जिसमे कई लोग कोरोना मुक्त भी हुए है.

82 साल की उम्र में शरद पवार जिस तरह से काम कर रहे थे वो सभी की चौका रहे थे पिछले दिने शरद पवार ने पुणे मेट्रो के काम का जायजा भी लिया था और ट्रेन में खड़े खड़े प्रवास भी किया था

देखे इस खबर को

https://hindi.maxmaharashtra.com/trending/ncp-chief-sharad-pawar-traveled-from-phugewadi-to-pcmc-by-metro-1098206


Updated : 24 Jan 2022 2:26 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top