Home > News Window > NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पहुंचे दिल्ली, ड्रग्स केस में रिश्वतखोरी के लगे है आरोप
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पहुंचे दिल्ली, ड्रग्स केस में रिश्वतखोरी के लगे है आरोप
Max Maharashtra Hindi | 26 Oct 2021 1:40 PM IST
X
X
मुंबई : क्रूज ड्रग्स मामले में लगे घुसखोरी के आरोप पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ की ओर से जाँच शुरू होने से पहले मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच चुके है। जानकारी के मुताबिक समीर आज एनसीबी के मुख्यालय पहुंच कर वह एनसीबी के चीफ एसएन प्रधान से मुलाकात कर सकते है। माना जा रहा था कि मंगलवार को समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर पूछताछ हो सकती है।
बता दे कि क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, आज पुख्ता हो जाएगा कि आर्यन खान की बेल होगी या उन्हें जेल में ही रहना होगा। आज अभिनेत्री अनन्या पांडेय से एनसीबी करेगी पूछताछ, इसके पहले दो बार हो चुकी है पूछताछ।
Updated : 27 Oct 2021 11:21 AM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire