Home > News Window > अपहरण और हत्या की कोशिश के मामले मे आखिरकार एनसीपी के MLA के बेटे को किया गिरफ्तार
अपहरण और हत्या की कोशिश के मामले मे आखिरकार एनसीपी के MLA के बेटे को किया गिरफ्तार
MaxMaharashtra Hindi | 27 May 2021 12:51 PM IST
X
X
मुंबई : पुलिस ने एनसीपी विधायक अन्ना बनसोडे के बेटे सिद्धार्थ बनसोडे को अपहरण और हत्या के प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.सिद्धार्थ बनसोडे और उसके तीन साथियों को पुलिस ने रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनों से फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
कुछ दिन पहले 12 मई को अन्ना बनसोडे पर गोली मारने क घटना हुई थी। मामले में गिरफ्तार आरोपी तानाजी पवार ने विधायक के बेटे व उसके साथी के खिलाफ अपहरण के प्रयास व हत्या का मामला दर्ज कराया था. तानाजी पवार की कंपनी ने विधायक के बेटे पर मारपीट और एक कर्मचारी को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था.
15 दिन बाद पुलिस ने आखिरकार दो अलग-अलग मामलों में फरार सिद्धार्थ बनसोडे को गिरफ्तार कर लिया है। अब सबकी निगाह इस बात पर है कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।
Updated : 27 May 2021 12:51 PM IST
Tags: ANNA BANSODE siddharth bansode NCP
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire