Home > News Window > छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, नक्सलियों ने रॉकेट लाँचर ,ग्रेनेड का इस्तेमाल किया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, नक्सलियों ने रॉकेट लाँचर ,ग्रेनेड का इस्तेमाल किया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, नक्सलियों ने रॉकेट लाँचर ,ग्रेनेड का इस्तेमाल किया
X

छत्तीसगढ़ बीजापुर : छत्तीसगढ़ बीजापुए के नक्सल प्रभावित तर्रेंम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल में शनिवार दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 24 जवान शहीद हुए हैं. गांव के करीब और जंगल में जवानों के शव मिले हैं. नक्सली उनके हथियार, जूते और कपड़े तक ले गए हैं.मुठभेड़ के बाद 15 से ज्यादा जवान लापता बताए जा रहे थे.अब तक 30 घायल जवानों को अस्‍पताल पहुंचाया गया. सात घायलों का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा है

आइजी सुंदरराज पी ने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद होने की भी जानकारी दी है.साथ ही दावा किया है कि कम से कम 15 नक्सली मारे गए हैं.राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की .


बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर तर्रेंम थाना क्षेत्र सिलगेर गांव के पास के जंगल में नक्सलियों की बटालियन नंबर एक के कमांडर दुर्दांत नक्सली हिड़मा की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), सीआरपीएफ, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम रवाना की गई थी. इसमें तर्रेम से 760 जवान, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा जिले के मिनपा से 483 व नरसापुरम से 420 जवानों को मिलाकर कुल 2059 जवान शामिल थे.

शनिवार को सर्चिंग से वापसी के दौरान बीजापुर के तर्रेम व सुकमा के सिलगेर के बीच जोन्नागुड़ा के जंगल में फोर्स की एक टुकड़ी को नक्सलियों ने घेरा बनाकर फंसा लिया क्योंकि नक्सली पहाड़ पर थे जबकि फोर्स खुले मैदान में थी और नक्सलियों की संख्या २०० से ३०० थी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और दोपहर 12 बजे से करीब तीन घंटे तक दोनों ओर से लगातार फायरिंग होती रही.


Updated : 4 April 2021 8:06 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top