Home > News Window > नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा
X

मुंबई : महाराष्ट्र मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक आज यानि 27 अक्टूबर, बुधवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि समीर वानखेड़े ने फ़र्ज़ीवाडा कर नौकरी हासिल की है, इसके अलावा मलिक ने मांग की कि सभी गवाहों के कॉल डिटेल्स की जाँच हो, और साथ में समीर वानखेड़े के ड्राइवर की सीडीआर निकालने की मांग की साथ ही मालदीव दौरे की भी जाँच करने को कहा.

इसी बीच, नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े को लेकर एक फोटो शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा ' समीर दाऊद वानखेड़े और डॉक्टर शबाना कुरेसी, बता दे की इस पिक्चर में समीर वानखेड़े की पहली पत्नी डॉक्टर शबीना कुरैशी नज़र आ रही है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब ने समीर वानखेड़े को लेकर एक और संगीन आरोप लगाया और सवाल किया की क्रूज पर पार्टी वाले दिन ढाढी वाला माफिया कौन था जिसे समीर वानखेड़े ने छोड़ दिया, क्या वह समीर का दोस्त था। ऐसा आरोप लगाया है।

नवाब मलिक हर दिन समीर वानखेड़े पर आरोप लगा रहे है, और हर दिन कुछ नया लोगो के बीच रख रहे है। एक दूसरा ट्वीट करते हुए नवाब ने लिखा '' मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे को समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है।

मैं उन कपटपूर्ण साधनों को प्रकाश में लाना चाहता हूं जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया है।

इसके अलावा नवाब मलिक ने एक और ट्वीट किया और लिखा '' ये है इनकी पहली शादी का 'निकाहनामा' डॉ शबाना कुरैशी के साथ 'समीर दाऊद वानखेड़े'

इस मामले में लगातार नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर आरोप लगाना जारी है।

Updated : 27 Oct 2021 10:51 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top