नड्डा बोले,समोसे में आलू है तो पार्टी के पोस्टर में लालू क्यों नहीं?
X
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में मात्र सात दिन बचे हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने तंज करते हुए कहा कि आरजेडी के पोस्टर में लालू प्रसाद जी नहीं दिख रहे हैं, अब पोस्टर में से उनके बेटे ने ही गायब कर दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में लूटराज और लालटेन राज नहीं चलेगा. मोदी जी का कानून राज और एलईडी राज चलेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बक्सर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जे पी नड्डा ने कहा कि 80 करोड़ की जनता को मार्च महीने से लेकर छठ तक मुफ्त राशन देने का काम मोदी जी ने किया है. लगभग 8 करोड़ बहनों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया. जन-धन खाते पर हमारा मजाक उड़ाया जाता था. आज इसका फायदा यह हुआ कि 20 करोड़ बहनों को 500-500 रुपये खाते में पहुंचा दिया।