Home > News Window > मुंबईकरों को प्याज रूला रही है..हफ्ते भर में तकरीबन दोगुनी हुई कीमत

मुंबईकरों को प्याज रूला रही है..हफ्ते भर में तकरीबन दोगुनी हुई कीमत

मुंबईकरों को प्याज रूला रही है..हफ्ते भर में तकरीबन दोगुनी हुई कीमत
X

मुंबई। मुंबई-महाराष्ट्र में प्याज के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं. जो प्याज हफ्ते भर पहले 30 से 35 रुपये किलो थी अब उसका थोक भाव 60 से 70 रुपया किलो हो चुका है। कारण यह है कि बारिश से हुआ नुकसान बताया जा रहा है. कीमतों को काबू में करने के लिए विदेशी प्याज मंगाई गई है लेकिन कीमतों पर ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. लॉकडाउन की वजह से पहले बेजार आम जनता अब प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है.

नासिक की लासलगांव मंडी देश में प्याज की प्रमुख मंडी है. लासलगांव बाजार समिति का कहना है कि ज्यादा मांग की वजह से कीमत बढ़ी थी लेकिन अब कीमत कम होनी शुरू हो गई. किसान इस बात से नाराज हैं कि बढ़ी कीमत का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है क्योंकि उनका माल तो बारिश में खराब हो चुका है.वहीं नवी मुंबई की एपीएमसी मार्केट में विदेशी प्याज की आवक शुरू होने से कीमतों में स्थिरता आयी है।

Updated : 22 Oct 2020 3:01 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top