लॉकडाउन में बिजली कंपनियों ने लूटा,अब महाराष्ट्र सरकार ने मारी गुलाटी
X
मुंबई। कोरोना काल में महाराष्ट्र में लॉकडाउन के समय बिजली कंपनियों ने खूब लूटा। यहां तक कम बिजली बिल भेजने की जगह ज्यादा भेजा। इसकी बार-बार शिकायत आ रही थी। जिसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने का ऐलान किया था. लेकिन अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार का कहना है कि ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिल सकती है, उन्हें बकाया बिल भरना होगा। लोग इससे परेशान हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पहले लोगों को आश्वासन देते हुए कहा था कि उन्हें राहत देने के लिए जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा,
धारावी के मसीउद्दीन अंसारी ने कहा कि मार्च से बिल बकाया है। रीडिंग के हिसाब से अगर बिल दिया जाएगा तो हम भर देंगे, लेकिन अब जब खाने के पैसे नहीं हैं तो इतना भारी भरकम बिल कैसे भरेंगे..घर में एक पंखा और दो ट्यूब लाइट हैं और उनका एक महीने का बिल 13 हजार रुपये आया. उन्हें नहीं समझ आ रहा कि वो इतनी बड़ी रकम कैसे चुकाएंगे. मानखुर्द, चेंबूर, कुर्ला कई स्लम क्षेत्रों में कई रहिवासियों का आरोप है कि जो बिल पहले महीने में 500 रूपए आता था। लाकडाउन में चार गुना बिल आया। इसके बाद भी सरकार ने कोई राहत नहीं दी। आखिर क्यों। सरकार के पलटी मारने से लोग सकते में हैं।