मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को तीसरी बार भेजा समन कंगना की मुसीबत बढ़ी !
Max Maharashtra Hindi | 18 Nov 2020 3:10 PM IST
X
X
मुंबई : बॉलीवूड की क्वीन कंगना को मुंबई पुलिस ने उनकी बहन रंगोली समेत अब नया समन जारी किया है. कंगना को 23 नवंबर और रंगोली को 24 नवंबर को पुलिस स्टेशन में आकर स्टेटमेंट देने के लिए कहा गया है. कंगना रनौत और रंगोली को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है. दोनों बहनों को बांद्रा पुलिस के समक्ष अपने-अपने बयान दर्ज कराने हैं. बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. यह शिकायत आईपीसी की धारा 295(a) 153 (a) और 124(a) के तहत दर्ज हुई थी. FIR के मुताबिक, कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट्स के जरिए धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है.साथ ही साथ कंगना पर आरोप है कि कंगना ने बॉलीवूड को दो भागों मे बांटने का काम किया ।
Updated : 18 Nov 2020 3:10 PM IST
Tags: KANGANA kanaganaranaut
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire