- अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
- किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने पर जल्द फैसला करे राज्य सरकार
- रायगढ़ में संदिग्ध बोट मिलीं, घातक हथियार बरामद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्न
- 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक, सरकार की बड़ी कार्रवाई
- अंत: बीड के पुलिस उप अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है....
- पालघर जिले में हाथी रोग नियंत्रण को लेकर अजित पवार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, एकनाथ शिंदे सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जाहिर की असमर्थता
- सैयामी खेर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी
- बेस्ट की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सितंबर से सड़कों पर उतरेगी, यह यह तस्वीर
- बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं कुर्सियों खाली करें... ईडी सरकार हाय हाय.. का आज भी नारा.
- ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

TRP Case: Republic tv के CEO खानचंदानी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
Xफाइल photo
मुंबई। रिपब्लिक टीवी () के सीईओ विकास खानचंदानी पर टीआरपी मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. रविवार सुबह उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों टीआरपी मामले को लेकर केस दर्ज किया था जिसके बाद आज रिपब्लिक टीवी के सीईओ की गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है कि इस केस में उनसे कई बार पूछताछ मुंबई पुलिस कर चुकी है. इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार और चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को भी मुंबई पुलिस ने एक पुराने केस में गिरफ्तार किया था.
हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी.रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख घनश्याम सिंह को भी इससे पहले कथित फर्जी टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वांट) मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. विकास खानचंदानी की गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा 12 लोगों की गिरफ्तारी पहले की गई है.यहां चर्चा कर दें कि टीआरपी घोटाले का खुलासा पिछले महीने उस वक्त हुआ जब ब्रॉडकास्ट ऑडिंयस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कुछ चैनल टीआरपी के आंकड़ों में छेड़छाड़ करने का काम कर रहे हैं।