Home > News Window > 8,646 मरीज एक दिन मे ,अब मुंबई में लगेगा मिनी लॉकडाउन महापौर ने दे दिए संकेत !

8,646 मरीज एक दिन मे ,अब मुंबई में लगेगा मिनी लॉकडाउन महापौर ने दे दिए संकेत !

8,646 मरीज एक दिन मे ,अब मुंबई में लगेगा मिनी लॉकडाउन महापौर ने दे दिए संकेत !
X

मुंबई : कोरोना की रोकथाम के लिए मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगाया जा सकता है इस तरह के संकेत मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने दिए है मेयर ने कहा है कि शुक्रवार से मुंबई में भी कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना बेड्स की संख्या 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जा रही है. क्योंकि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

पिछले 24 घंटे मे मुंबई में 8,६४६ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके चलते चिंता अब और भी बढ़ती जा रही है. महापौर ने कहा है कि मॉल और सिनेमाघर भी बंद किये जायेंगे इतना ही नहीं मेयर ने कहा है की ....

धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद किए जा सकते हैं.

मॉल-सिनेमाघर पूरी तरह बंद किए जा सकते हैं.

लोकल ट्रेनों में एक बार फिर अतिआवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर बाकी यात्रियों की एंट्री बंद हो सकती है.

होटल सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकते हैं.

प्राइवेट आफिसेस दो शिफ्ट में चलाने का आदेश जारी हो सकता है.

दुकानें और बाजार एक-एक दिन छोड़कर खोलने का आदेश जारी हो सकता है.

जिस तरह से मेयर ने बात की है उससे साफ़ पता चल रहा है की मुंबई महानगरपालिका ने इन नियमो को लागू करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है जिसकी औपचारिक घोषणा करना सिर्फ बाकी है.

Updated : 1 April 2021 3:01 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top