Home > News Window > मुंबई/दिल्ली Train:10 महीने के बाद 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी राजधानी

मुंबई/दिल्ली Train:10 महीने के बाद 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी राजधानी

मुंबई/दिल्ली Train:10 महीने के बाद 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी राजधानी
X

फाइल photo

मुंबई। मुम्बई से दिल्ली जाने व दिल्ली से मुम्बई आने वाले यात्रियों को मध्य रेलवे नए साल का तोहफा देगी। मुम्बई और दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी ट्रेन करीब 10 महीने के बाद फिर से पटरी पर लौट रही है. मध्य रेलवे ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है. राजधानी ट्रेन 30 दिसंबर से फिर से पटरी पर लौट रही है और इस दिन वह मुम्बई के सीएसटीएम स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के लिए शाम 4.10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

वहीं 31 दिसंबर को दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4.55 बजे मुम्बई के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर करीब 11.50 बजे मुम्बई पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी. मुम्बई से यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी, वहीं दिल्ली से यह सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को मुम्बई के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भोपाल, झांसी और आगरा कैंटोनमेंट स्टेशनों पर ठहरेगी.

इस ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास,पांच सेकंड एसी, 11 थर्ड एसी और एक पैंट्री कार कोच होगा.इस ट्रेन की बुकिंग 25 दिसंबर से शुरू होगी. इसकी बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर और IRCTC की वेबसाइट से बुक किया जा सकेगा. ट्रेन में उसी यात्री को यात्रा करने की अनुमति होगी, जिसका टिकट कन्फर्म होगा. यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन और नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोना के चलते घोषित किये गए लॉकडाउन की वजह से राजधानी ट्रेन को मार्च में बंद कर दिया गया था।

Updated : 25 Dec 2020 10:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top