Home > News Window > मुंबई, चैत्य भूमि | आज डॉ अंबेडकर का 65वां महापरिनिर्वाण दिवस, गवर्नर समेत महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेताओं ने अभिवादन किया
मुंबई, चैत्य भूमि | आज डॉ अंबेडकर का 65वां महापरिनिर्वाण दिवस, गवर्नर समेत महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेताओं ने अभिवादन किया
Max Maharashtra Hindi | 6 Dec 2021 9:27 AM IST
X
X
मुंबई : आज यानी 6 दिसंबर 2021, सोमवार के दिन डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर का 65वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है, इसी बीच, मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी समेत महाविकास अघाड़ी के कई दिग्गज नेता अभिवादन करने पहुंचे,,जिनमे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, केबिनेट मंत्री असलम शेख, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर, आयुक्त हेमंत नगराले, सामाजिक न्याय मंत्री धनजय मुंडे, सांसद राहुल शेवाले समेत अन्य नेता मौजूद दिखे.
डॉ.आंबेडकर को संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है और भारत का संविधान तैयार करने में डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर की बड़ी भूमिका थी। उनका निधन 6 दिसंबर,1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था यानी हर साल उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Updated : 6 Dec 2021 9:27 AM IST
Tags: Chaitya Bhoomi Mumbai 65th Mahaparinirvan Diwas Dr.Bhimrao Ramji Ambedkar india constitution of india 6th december
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire