Home > News Window > कोरोना से दस हजार मौतों वाला देश का पहला शहर बना मुंबई

कोरोना से दस हजार मौतों वाला देश का पहला शहर बना मुंबई

कोरोना से दस हजार मौतों वाला देश का पहला शहर बना मुंबई
X

फाइल photo

मुंबई। मुंबई देश का पहला ऐसा शहर है, जहां कोरोना की वजह से 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 85% की उम्र 50 से ज़्यादा थी. यह एक डरावना आंकड़ा है. मुंबई में कोविड से अभी तक कुल 10,062 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 8,580- यानी 85 फ़ीसदी लोग 50 से ज़्यादा उम्र के थे और 50% से अधिक लोग ऐसे थे जिन्हें डायबिटीज़, किडनी रोग, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, फेफडों की बीमारी जैसी समस्याएं भी थीं.

ग्लोबल हॉस्पिटल की इंटर्नल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर मंजूषा अग्रवाल ने कहा, 'ज़्यादातर बुजुर्ग लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दिखती हैं, जिसको हम कोमॉर्बिडिटी बोलते हैं, मेरा सुझाव यह रहेगा कि बुजुर्गों में थोड़े लक्षण भी दिखते ही डॉक्टर के पास जाना जरूरी है, जिन बुजुर्गों में डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर या दिल से जुड़ी समस्याएं हैं, इनको होम क्वॉरंटीन नहीं करना चाहिए, प्राइवेट या सरकारी कोविड सेंटर में तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए।

Updated : 26 Oct 2020 5:01 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top