मुकेश भैया और नीता भाभी,यह तो बस ट्रेलर है,टूटी-फूटी अंग्रेजी में पूरे फैमिली को उड़ाने की धमकी
X
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक लावारिस स्कॉर्पियो पाए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. कार के अंदर से एक धमकी भरा ख़त भी बरामद हुआ है जिसमें टूटी-फूटी अंग्रेजी में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. कार से मुंबई इंडियंस लिखा एक बैग मिला है जिसमें से ये चिट्ठी बरामद की गयी है. चिट्ठी में लिखा है- 'नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली, ये सिर्फ एक ट्रेलर है.
अगली बार यह सामान पूरा होकर आएगा. तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है. संभल जाना.' अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है. उन्होंने बताया कि कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है।