सांसद राहुल शेवाले ने शुरू की 'कोविड ट्रैकर्स' हेल्पलाइन
X
मुंबई। कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ रहा है। ऐसें में मुंबई के नागरिकों के लिए 'उडान फाउंडेशन' द्वारा 'कोविड ट्रैकर्स' हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। सांसद राहुल शेवाले और 'श्री राधा फाउंडेशन' की अध्यक्षा कामिनी राहुल शेवाले इनके हाथो इस योजना का शुभारंभ किया। योजना के माध्यम से कोरोना मार्गदर्शन और अलग-अलग टेस्ट घर पर ही नागरिकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
नागरिक कोविड ट्रैकर्स की हेल्पलाइन 9923991075 पर संपर्क करके विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। यदि आवश्यक हो तो मरिजो के घर पर आकर कोरोना टेस्ट और मेडिसिन दी जाएगी। गंभीर रूप से बीमार मरिजो को आगे के उपचार के लिए सरकारी यंत्रणा के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। ये सभी सुविधाएं सरकारी दरों पर और विश्व स्वास्थ्य संगठन(who) के मानकों के अनुसार प्रदान की जाएंगी, ऐसा कोविड ट्रैकर्स कि और से कहा गया है।
यह हेल्पलाइन नागरिकों को अस्पताल जाने बिना घर पर कोविड परीक्षण करने में मदद करेगी। इस वजह से सरकारी चिकित्सा प्रणाली पर कुछ हद तक तनाव भी कम कर सकता है। 'श्री राधा फाउंडेशन 'इस योजना के तहत दक्षिण-मध्य मुंबई में जरूरतमंद मरीजों को समायोजित करने के लिए सहयोग करेगा।