Home > News Window > सांसद नवनीत राणा को Acid Attack की धमकी,दिल्ली में कंप्लेन

सांसद नवनीत राणा को Acid Attack की धमकी,दिल्ली में कंप्लेन

सांसद नवनीत राणा को Acid Attack की धमकी,दिल्ली में कंप्लेन
X

मुंबई। अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Amravati MP Navneet Rana) को Acid Attack कर जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। इस प्रकरण में नवनीत राणा ने नॉर्थ एव्हेन्यू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नवनीत राणा ने Loksabha Budget Session विविध मुद्दों पर Shivsena पर हमला किया था। 8 फरवरी को नवनीत राणा ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा था। नवनीत राणा को पत्र में लिखा है कि 8 दिन के अंदर माफी मागों वरना अ‍ॅसिड से हमला कर जान से मार दूंगा।

शिकायतकर्ता महिला सांसद नवनीत रवि राणा ने 13 फरवरी 2021 को दिल्ली पुलिस के नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि किसी ने उनके सरकारी आवास नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट्स के परिसर में शिवसेना के लेटर हेड पर लिखा गया धमकी भरा पत्र फेंका था. आरोप है कि धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का उल्लेख करते हुए शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

Updated : 16 Feb 2021 7:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top