Home > News Window > MP नवनीत राणा का सांसद पद खतरे मे, HC ने रद्द किया फर्जी जाती प्रमाणपत्र और लगाया जुर्माना

MP नवनीत राणा का सांसद पद खतरे मे, HC ने रद्द किया फर्जी जाती प्रमाणपत्र और लगाया जुर्माना

MP नवनीत राणा का सांसद पद खतरे मे, HC ने रद्द किया फर्जी जाती प्रमाणपत्र और लगाया जुर्माना
X

मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा कौर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। दरअसल नवनीत राणा पर फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप था। शिवसेना के पुर सांसद आनदराव अड़सुल ने हाईकोर्ट मे ऊनकए खिलाफ याचिका दायर की थी और सुनवाई के दौरान अदालत ने नवनीत राणा का जाती प्रमाण पत्र फर्जी पाया है जिस चलते बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हे 2 लाख रुपये जुर्माने के साथ 6 सप्ताह के भीतर सभी प्रमाणपत्र जाम करने का आदेश दिया है।

नवनीत राणा ने 2014 मे पहली बार एनसीपी की और से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थी। नवनीत कौर अमरावती के बड़नेरा से विधायक रवि राणा की पत्नी है।

2019 मे अमरावती लोकसभ सीट SC आरक्षित थी और उस वक्त नवनीत राणा ने जब चुनाव लड़ा तो तभी से ही आनंदराव अडसूल नवनीत के खिलाफ अदालत गए थे और आरोप लगाया था कि नवनीत ने फर्जी जाती प्रमाणपत्र का सहारा लेकर चुनाव लड़ा और वो जीत गई

लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद नवनीत राणा कौर की मुसीबते बढ़ गई है जिसके चलते नवनीत राणा सांसद पद भी रद्द हो सकता है।

Updated : 8 Jun 2021 3:19 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top