- अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
- किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने पर जल्द फैसला करे राज्य सरकार
- रायगढ़ में संदिग्ध बोट मिलीं, घातक हथियार बरामद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्न
- 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक, सरकार की बड़ी कार्रवाई
- अंत: बीड के पुलिस उप अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है....
- पालघर जिले में हाथी रोग नियंत्रण को लेकर अजित पवार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, एकनाथ शिंदे सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जाहिर की असमर्थता
- सैयामी खेर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी
- बेस्ट की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सितंबर से सड़कों पर उतरेगी, यह यह तस्वीर
- बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं कुर्सियों खाली करें... ईडी सरकार हाय हाय.. का आज भी नारा.
- ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

सबसे महंगा घर मुंबई में सस्ता घर अहमदाबाद में,पुणे,चेन्नई भी सस्ता
X
मुंबई। देश में अहमदाबाद मकान खरीदने के लिये सबसे सस्ता बाजार बन गया है जबकि मुंबई इस मामले में सबसे महंगा है. संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह कहा है. कंपनी ने 'एफोर्डेबिलटी इंडेक्स' 2020 जारी किया है. इसके अनुसार अहमदाबाद मकान के लिये देश का सबसे सस्ता बाजार है. आवास के मामले में किफायती अनुपात 2020 में 24 प्रतिशत रहा जो एक दशक पहले 2010 में 46 था.
पुणे और चेन्नई में किफायती अनुपात 26 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. नाइट एंड फ्रैंक इंडिया ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक अनुपात होने से बैंकों और आवास वित्त कंपनियों से कर्ज लेना मुश्किल होता है तथा मकान खरीदना 'पॉकेट की क्षमता से बाहर होता है. किफायती सूचकांक के तहत आय के अनुपात में मासिक किस्त (ईएमआई) को ध्यान में रखा जाता है. मकानों के सस्ता होने के मामले में पिछले दशक के मुकाबले सार्थक सुधार पाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार मकानों की कीमतों में कमी और आवास ऋण पर ब्याज के कई दशक के निम्न स्तर पर जाने से 2020 में मकान खरीदना किफायती हुआ है. नाइट एंड फ्रैंक ने कहा, ''मुंबई किफायती अनुपात 61 प्रतिशत के साथ सबसे महंगा बाजार है जबकि अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे अपेक्षाकृत सस्ते हैं.'' पिछले दशक से तुलना की जाए तो मुंबई में भी मकान सस्ता जान पड़ता है. वर्ष 2010 में किफायती अनुपात 93 प्रतिशत था जो 2020 में 61 प्रतिशत रहा है. सूचकांक में संपत्ति की कीमत, आवास ऋण पर ब्याज दर, परिवार की आय पर गौर किया जाता है. ये चीजें मकान खरीदने की क्षमता को निर्धारित करती हैं.