Home > ट्रेंडिंग > अमृता फडणवीस के गाने को लाइक से ज्यादा 36 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

अमृता फडणवीस के गाने को लाइक से ज्यादा 36 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

अमृता फडणवीस के गाने को लाइक से ज्यादा 36 हजार लोगों ने किया डिसलाइक
X

फाइल photo

मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं। अमृता फडणवीस अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं. उनका गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. लेकिन उसे लोग जमकर डिसलाइक कर रहे हैं। अमृता फडणवीस एक सिंगर भी हैं. उनका एक नया गाना 'तिला जगू द्या' नाम से रिलीज हुआ है,

इस गाने को अमृता फडणवीस ने यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने के रिलीज के बारे में अमृता ने ट्विटर पर भी बताया है. इस गाने को टी-सीरीज मराठी ने लॉन्च किया है. इसे भाई दूज के दिन लॉन्च किया गया है. यह गाना महिलाओं के सशक्तीकरण पर आधारित है.

लेकिन इस गाने पर लोगों ने लाइक से ज्यादा डिसलाइक किए हैं। इस गाने को अब तक करीब 36 हजार लोग डिसलाइक कर चुके हैं. इस गाने के बारे में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर टिप्पणी भी कर रहे हैं. इस गाने का मराठी वर्जन रिलीज हुआ है।






Updated : 20 Nov 2020 9:59 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top