Home > News Window > Monsoon Session 2021: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन पेगासस जासूसी कांड पर सरकार को घेरेगा विपक्ष !

Monsoon Session 2021: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन पेगासस जासूसी कांड पर सरकार को घेरेगा विपक्ष !

Monsoon Session 2021: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन पेगासस जासूसी कांड पर सरकार को घेरेगा विपक्ष !
X

मुंबई : संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु हुआ है जो कि 13 अगस्त तक चलेगा। लोकसभा मे मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन शुरू होते ही हंगामा किया जिसके चलते दोपहर दो बजे तक सदन स्थगित कर दिया गया है।

संसद का पहला दिन हंगामेदार रहा तो वहीं दूसरे दिन विपक्ष पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

मानसून सत्र के पहले दिन पीएम मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय कराने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर कई विपक्षी नेताओं ने नोटिस जारी कर दिया है।

जहां एक ओर मानसून सत्र के दौरान सरकार कई विधेयकों को पारित कराना चाहती है तो वहीं विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

Updated : 20 July 2021 12:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top